जाहिद बेग के 50 समर्थक भी लपेटे में, दारोगा की वर्दी फाड़ने का लगा आरोप, मुकदमा दर्ज!
भदोही, 20 सितंबर। भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग पर पुलिस ने एक और शिकंजा कसा है। जाहिद पर गुरुवार को सरेंडर करने के दौरान दारोगा से मारपीट करने और वर्दी फाड़ने का आरोप लगा है। ज्ञानपुर कोतवाली में दारोगा अवधेश सिंह यादव की तहरीर पर जाहिद बेग समेत 50 समर्थकों पर केस दर्ज किया गया। बता दें, सपा विधायक पर नाबालिग नौकरानी के साथ मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप हैं। पुलिस ने उनके बेटे जईम बेग को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं सपा विधायक की पत्नी को पुलिस ढूंढ रही है।
दारोगा की ओर से दी तहरीर में बताया गया है कि दिनांक 19.9.24 को न्यायालय भ्रमण पर था। इसी दौरान SHO द्वारा वताया गया कि भदोही कोतवाली के मुकदमें में भदोही विधायक न्यायालय मे आत्मसमर्पण का प्रयास करेगें। उनके विरुद्ध पहले से ही वारण्ट जारी हुआ है। SHO ने न्यायालय सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के साथ गेट नंबर तीन के सामने सड़क पर वाहर चेकिंग में लगाया गया था। इसी दौरान 12 बजे 40-45 की सख्या में विधायक जाहिद बेग अपने समर्थकों के साथ न्यायालय के वाहर सड़क पर पहुंचे। इस दौरान विधायक जाहिद वेग को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। इस पर विधायक और उसके समर्थकों ने मेरे और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और धक्कामुक्की करते हुए मेरी वर्दी फाड़ दी गई। मुझे विधायक को गिरफ्तार नहीं करने दिया गया। उनके समर्थक विधायक को तेजी से न्यायालय गेट के अन्दर ले गए।
दूसरी ओर सपा विधायक जाहिद जमाल बेग को सरेंडर करने के लिए कोर्ट रूम तक पहुंचने में जद्दोजहद करनी पड़ी थी। पुलिस से बचने के लिए विधायक दौड़े और कोर्ट रूम तक पहुंचने में दो बार लड़खड़ा कर गिर पड़े। आपाधापी और धक्का-मुक्की में विधायक के कपड़े भी फट गए इसके अलावा चश्मा व चप्पलें भी टूट गई। कोर्ट रूम से निकलने के बाद विधायक ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को राजनीतिक साजिश बताया।
Advertisement
Translate »