निर्माण मे आ रही 1400.69 लाख की लागत
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन अनुसार रामनगरी अयोध्या में 300 पुलिस कर्मियों को आवास मुहैया कराने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मार्च 2025 तक अयोध्या में पुलिसकर्मियों के लिए भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। जिसमें 300 पुलिस कर्मी निवास कर सकेंगे। इन भवनों के निर्माण से पुलिसकर्मियों को काफी सुविधा प्राप्त हो सकेगी
अयोध्या धाम में विभिन्न स्थलों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अब तक अयोध्या ड्यूटी करने के लिए अयोध्या नगर से लगभग सात कि.मी. जाना पड़ता था। कभी कभी जाम या विभिन्न दिवस में लगाए जाने वाले प्रतिबंधों के समय जब वाहन प्रतिबंधित कर दिए जाते थे। ऐसे समय मे पुलिसकर्मियों को अयोध्या पहुंंचने मे काफी परेशानी उठानी पड़ती है। अब प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिसकर्मियों की इस बड़ी समस्या का निदान करने का बीड़ा उठाया है। प्रदेश सरकार की ओर से 300 पुलिसकर्मियों के रहने के लिए आवास बनाए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड करा रहा आवासों का निर्माण
अयोध्या धाम स्थित तुलसी कन्या इण्टर कालेज के पीछे पुलिसकर्मियों के रहने के लिए 300 आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके निर्माण की लागत 1400.69 लाख रूपये है। आवासीय भवन जी + 3 माडल मे तैयार किया जा रहा है।