अमेरिकी में पीएम मोदी पर बरसे, …अब राहुल को बीजेपी ने सुना दी खरी-खरी!
“सौ चूहा खा के बिल्ली चली हज करने”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान वह लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वर्जीनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि ’56 इंच का सीना, भगवान से संबंध’ जैसी सभी बातें अब खत्म हो गई हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया चुनावों के बाद कुछ ‘बदल’ गया है। राहुल गांधी के बीजेपी और आरएसएस पर दिये बयान को लेकर, अब बीजेपी जवाबी हमले कर रही है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल जी नेता प्रतिपक्ष हैं, नेता प्रतिपक्ष का पद जिम्मेदारी का पद है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं जब अटल बिहारी जी नेता प्रतिपक्ष थे तब कई मामलों में भारत का प्रतिनिधित्व अटल जी करते थे। देश के बाहर कभी भी विपक्ष के नेताओं ने देश की छवि खराब करने की कोशिश नहीं की… वे(राहुल गांधी) विरोध करते करते देश का ही विरोध करने लगे हैं, देश बाहर कांग्रेस और भाजपा नहीं होती, देश के बाहर भारत होता है।
इससे पहले राहुल गांधी ने बेरोज़गारी को लेकर भी बड़ा बयान दिया था। राहुल गांधी ने कहा था कि चीन और वियतनाम में रोज़गार की कोई कमी नहीं है, पश्चिमी देशों और भारत में रोज़गार की समस्या है। जैसे ही राहुल गांधी ने चीन पर बोला, अब बीजेपी वाले कह रहे हैं, ऐसा काम कोई देशभक्त तो नहीं कर सकता। अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी के तेवरों में बहुत आक्रामकता नजर आ रही है और वह कई मुद्दों पर पीएम मोदी, भाजपा और आरएसएस को निशाने पर ले रहे हैं। राहुल के इन बयानों पर देश में घमासान मचा हुआ है।
अमेरिका में नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि एक गांव की कहावत है… सौ चूहा खा के बिल्ली चली हज करने चली… कांग्रेस जो आजादी के बाद तुष्टीकरण की राजनीति करती रही, सिखों का कत्लेआम करती रही, अब सबक सिखाने की कोशिश कर रही है।
Advertisement
Translate »