N/A
Total Visitor
29.6 C
Delhi
Tuesday, July 1, 2025

मियां…मछली और मुसलमान… हिमंता के नए फरमान…गुस्से में भाईजान!

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। विधानसभा में ‘असम को मियां भूमि नहीं बनने दूंगा’ जैसे कड़े ऐलान के बाद असम के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने असमिया लोगों को मियां मुसलमानों से मछली नहीं खरीदने की खुली सलाह दी है। हाल ही में एक फेसबुक लाइव में ऐसी ही अपील करने के बाद अब हिमंत बिस्व सरमा ने वही बातें मीडिया के कैमरों के सामने भी कही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में नागांव और मोरीगांव में मछली पालन करने वाले लोगों की वजह से ही असम में किडनी की बीमारी फैल रही है। हिमंत ने आरोप लगाए हैं कि इन जिलों में मछली पालन में यूरिया का इस्तेमाल किए जाने की वजह से ऐसा होता है। दरअसल, इन इलाकों में मियां मुसलमान बड़े पैमाने पर मछली पालन करते हैं।

हिमंत ने सीधे-सीधे किसी समुदाय का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उनके पुराने बयानों को देखते हुए उनका इशारा स्पष्ट है। हिमंत ने कहा है, ‘मछली पालन के कई जैविक तरीके भी हैं। अगर ये लोग शॉर्टकट ही अपनाते रहेंगे तो काम नहीं चलेगा।’ बता दें कि कई संगठनों ने चार जिलों के अप्रवासी मुसलमानों को धमकी दी है कि वे इलाका छोड़ दें, इसके बाद से ही ऊपरी असम में मछली पालन की आपूर्ति बंद हो गई है। इस बारे में हिमंत सरमा ने कहा है, ‘मैंने ऊपरी असम के लोगों से कहा है कि अगर वे लोग मछली नहीं भेजते हैं तो यह अच्छा है। यह अवसर अच्छा है, मार्केट पर कब्जा कर लो। लड़ाई करके नहीं, लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मछली उत्पादन का काम करिए। नागावां से आने वाली मछली मत खरीदिए, उसमें यूरिया पाई जा रही है और इस कारण असम में डायलिसिस के सेंटर बढ़ाने पड़े हैं।’

हिमंत के बयान पर AIUDF के नेता बदरुद्दीन अजमल के नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है, ‘सीएम हिमंत बिस्व सरमा को मुसलमानों को सताकर अपनी चमक दिखाने में मजा आता है। उन्होंने जुम्मा ब्रेक बंद कर दिया। विधानसभा और संसद को राजनीति के अलग रखा जाना चाहिए।’ बता दें कि पिछले कुछ समय से सीएम हिमंत बिस्व सरमा मियां मुसलमानों के खिलाफ हमलावर हैं और खुलकर कह चुके हैं कि वह असम को मियां मुसमलानों की भूमि नहीं बनने देंगे।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »