सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता है कोई संत या योगी, ये कहना है उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जा । सीएम योगी ने यह बातें वाराणाशी में अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली पर आयोजित 425 अवतरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं ।
मुख्यमंत्री योागी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अघोराचार्य बाबा ने अपनी सिद्धि और साधना को लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया । उन्होंने दलितों और आदिवासियों को जोड़ने का काम किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश इसलिए गुलाम हुआ क्योंकि विदेशी आक्रांता समाज को बांटने में सफल हुए। संत तो सारे समाज को एकजुट कर प्रभु द्वारा दिखाये पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं । संतों के लिये सत्ता प्राप्ति नहीं, मूल्यों-आदर्शों की स्थापना का माध्यम है । और राजनीति, सिद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा होती है ।
अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोज़गार पर बड़ा बयान देते हुए कहा गई कि अगले दो साल में यूपी पुलिस में एक लाख नौजवानों की भर्ती भर्ती होगी ।