14.1 C
Delhi
Wednesday, January 15, 2025

सिपाही भर्ती परीक्षा, बनारस बना अभेद्य दुर्ग, थ्री लेयर चेकिंग, डबल लॉक में पेपर

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा कराने के लिए योगी सरकार ने फूलप्रूफ प्लान तैयार किया है। इस प्लानिंग में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के साथ ही वर्क फोर्स का भी बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल पिछली बार फरवरी में इसी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। 23 अगस्त यानि कल होने वाली परीक्षा को लेकर वाराणसी में फूल प्रूफ प्लान बनाया गया है ताकि किसी तरह की कोई अव्यवस्था न फैले। वाराणसी में 80 सेंटर पर कुल 3.39 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने देर रात जिले के आला अधिकारियों संग बैठक कर परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यूपी पुलिस सिपाही सीधी भर्ती परीक्षा-2023 की सुरक्षा और शुचिता को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस टीम को देर रात ब्रीफ किया। उन्होंने बताया कि सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी। इसके अलावा पुलिस की डॉयल 112 क्विक रिस्पॉन्स के लिए हर समय सेंटर के पास मौजूद रहेगी। पुलिस कमिश्नर ने सभी जोन के डीसीपी को निर्देशित करते हुए कहा- सभी जोन के सेंटरों पर CCTV कैमरे हर हाल में लगे हों। इसे आज ही सुनिश्चित कर लें। इसके अलावा पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था करें। हर सेंटर पर अभ्यर्थी की चेकिंग के लिए महिला और पुरुष कर्मी पर्याप्त संख्या में मौजूद रहें। पुलिस कमिश्नर ने इस दौरान कहा कि परीक्षार्थियों के आने और जाने का आकलन कर लेन ताकि स्टेशन और बाद अड्डे पर ज्यादा भीड़ न उमड़े पाए और किसी भी प्रकार की अराजकता न पैदा होने पाए।

परीक्षा से दो दिन पहले जिला के पुलिस आला अधिकारियों ने काशी, वरुणा और गोमती जोन में बनाए गए सेंटरों की सुरक्षा व्यवस्था को जाना और परखा। ये परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएगी। इसमें 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक संपन्न होगी। प्रत्येक पाली में 3,39,084 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा कमिश्नरेट के काशी जोन के कोतवाली, आदमपुर, चौक, लक्सा, भेलूपुर, लंका, चितईपुर, चेतगंज और सिगरा थानाक्षेत्र के 53 सेंटरों पर आयोजित की गई है। इन इलाकों के 53 केंद्रों पर प्रति पाली 22848 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सभी सेंटर्स पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। सभी सेंटरों और आसपास के एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वाराणसी कमिश्नरेट के वरुणा जोन में 17 केंद्रों में परीक्षा होगी। इसमें प्रत्येक पाली में 7632 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं गोमती जोन के थाना क्षेत्र बड़ागांव, राजातालाब, कपसेठी, और जंसा थानाक्षेत्र के 10 केंद्रों पर 3504 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »