कभी मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी सरकार में नंबर टू और अघोषित डिप्टी सीएम कहलाने वाले आजम खान आज उसी पार्टी में हासिए पर हैं। ये बात हम यूं ही नहीं बोल रहे, इस बात पर मुहर तब लगी जब 14 अगस्त को लंबे समय से जेल में बंद आजम खां के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी। लेकिन सपा मुखिया अखिलेश के हैंडल से न तो कोई पोस्ट किया गया, न ही बधाई संदेश दी गई। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए आजम खां को जन्मदिन की बधाई दी, पोस्ट में उनके फोटो के साथ कैप्शन दिया गया, समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद आदरणीय आज़म खान साहब को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते।
सपा की पोस्ट पर कैराना सांसद इकरा हसन ने भी रिपोस्ट करते हुए लिखा- अल्लाह तह़ाला आपके ऊपर आई हर मुश्किल-परेशानी को दूर करे, आपकी उम्र में बरकतें अता फरमाए-आमीन यौमे पैदाइश की दिली मुबारकबाद। आजम के जन्मदिन पर सपा के हैंडल से तो बधाई आई, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव के हैंडल से कोई पोस्ट नहीं आया। इसको लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। बीजेपी को हर छोटे-बड़े मसले पर घेरने वाले अखिलेश यादव आजम खां के जन्मदिन पर खामोश रहे। अखबारों की छोटी-छोटी कतरनों को ट्वीट करने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उंगलियों से आजम खां के जन्मदिन पर न ही कोई शब्द गिरा न जुबान से कोई अल्फाज ही निकला। ये वही आजम खान हैं, जिन्हें अखिलेश अंकल कह कर संबोधित करते थे। 2017 तक आजम के कहे को नजरअंदाज करना उत्तर प्रदेश में तो किसी के बस की बात न था। लेकिन आज उसी आजम खां के जन्मदिन के मौके पर अखिलेश दो लाइन भी न लिख सके।