उदयपुर में देर रात सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा (65) का निधन हो गया। हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु होने की आशंका है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अमृतलाल मीणा लगातार तीन बार से सलूंबर के विधायक थे। आदिवासी नेता के रूप में उनकी पहचान थी। उनके निधन की सूचना मिलते ही उदयपुर और सलूंबर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे।