सहारनपुर में किसान सहकारी चीनी मिल सरसावा में शीरा चोरी करने का मामला सामने आया है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ने आबकारी उप-निरीक्षक अरविंद सिंह और शीरा कार्यालय लिपिक शिवकुमार को रंगे हाथों पकड़ा है। मौके से शीरे के दो टैंकर बरामद हुए। पुलिस ने आबकारी उप-निरीक्षक, लिपिक और दो सगे भाई टैंकर चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य केमिस्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शनिवार देर रात किसान सहकारी चीनी मिल सरसावा में शीरे की चोरी का खुलासा हुआ। मिल प्रधान प्रबंधक राजकुमार मित्तल ने बताया कि रोजाना दो या तीन टैंकर शीरे की बिक्री होती थी, लेकिन कुछ दिनों से अचानक शीरे की बिक्री में तेजी आई। रोजाना 10 से 12 टैंकर शीरा बिकने लगा, जिस पर उन्होंने अपने कर्मचारियों को सजगता बरतने के लिए कहा।
इस दौरान उनके पास शीरा खरीदने वाली एक फर्म के 12 टैंकरों के नंबर और चालकों की सूची आई, जिस पर वह सामान्य रूप से जांच करने चले गए, लेकिन शीरा संरक्षित क्षेत्र में उन्हें 14 टैंकर आने की जानकारी मिली, जिसमें से आठ टैंकर शीरा भरकर जा चुके थे। छह टैंकर मौके पर खड़े थे। शीरा निगरानी के लिए तैनात आबकारी उप-निरीक्षक और लिपिक से बातचीत की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। प्रथम दृश्टया जांच में पाया कि स्वीकृत टैंकरों की आड़ में दो टैंकरों में चोरी से शीरा भरकर भेजा जाना था।
प्रधान प्रबंधक ने बताया पकड़े गए शीरे की अनुमानित कीमत लगभग छह लाख रुपये है। दोनों टैंकरों में करीब 600 क्विंटल शीरा था। टैंकर शीरा मंगाने वाली फर्म के न होकर अलग से बुलाए गए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आबकारी उप-निरीक्षक, लिपिक और दो चालकों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वह टैंकर मालिकों से साठगांठ रखते थे, जो उन्हें प्रति क्विंटल शीरे के हिसाब से रुपये देते थे। पूर्व में कई बार अवैध रूप से टैंकरों की एंट्री करा शीरा बेच चुके हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
– आबकारी उप-निरीक्षक अरविंद कुमार पुत्र तेज प्रताप निवासी टेकुआ जिला गोरखपुर
– शीरा लिपिक शिवकुमार पुत्र चूहड़ सिंह निवासी सलोनी, सरसावा
– चालक चंद्रभान सिंह पुत्र बुद्धराम निवासी ग्राम मानका जिला अंबाला
– चालक बाबूराम पुत्र बुद्धराम निवासी ग्राम मानका जिला अंबाला
सरसावा सहकारी चीनी मिल में शीरा का चोरी करने का मामला पकड़ा गया है। इस मामले में आबकारी उप-निरीक्षक समेत चार की गिरफ्तारी हुई है। दो टैंकरों से करीब 600 क्विंटल शीरा बरामद हुआ। मामले की जांच सीओ नकुड़ को सौंप दी है। – सागर जैन, एसपी देहात