पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो भी छात्र इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे, वे कल से आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा 13 फरवरी से 05 मार्च तक एक ही पाली में – सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 3 लाख छात्र शामिल हुए थे। सभी छात्र कल, यानी 19 अप्रैल से अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
इस वर्ष 10वीं कक्षा में 97 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। लुधियाना की अदिति ने टॉप किया है। बोर्ड की तरफ से राज्य का पास प्रतिशत और मेरिट सूची जारी की गई है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम शुक्रवार सुबह ही देख पाएंगे।