नई दिल्ली: देश में आए दिन कई तरह के हादसे रहते होते है, वही कोरोना महामारी के बाद से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वही इस बीच एक और दिल दहला देने जानकारी सामने आ रही है दिल्ली से, दरअसल, दिल्ली के प्रताप नगर क्षेत्र में शनिवार प्रातः एक फैक्टरी में आग लग गई। अफसरों ने बताया कि आग लगने की तहरीर तड़के तकरीबन तीन बजकर 47 मिनट पर प्राप्त हुई, जिसके पश्चात् दमकल के 28 वाहनों को रवाना किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के पहले फ्लोर से एक शख्स का शव जब्त हुआ है। आग लगने की वजहों की पुष्टि नहीं हो पाई है, हालांकि अफसरों ने स्थानीय व्यक्तियों के हवाले से कहा कि सिलिंडर फटने से हादसा हुआ।
वही इससे पूर्व दमकल विभाग के एक अफसर राजिंदर अटवाल ने बताया, “चश्मदीदों ने बताया कि एक एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट हुआ था, जिसकी वजह से आग लगी थी। कोई हताहत नहीं हुआ है। एक दमकलकर्मी घायल हुआ, जिसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। 18 फायर टेंडर लगे हैं। हमने आग पर नियंत्रण पा लिया है। कूलिंग अब भी जारी है।” वही इस घटना से पुरे इलाके भयंकर भगदड़ मच गई, तथा लोगों में खौफ उत्पन्न हो गया है