किसान आंदोलन में हरियाणा सरकार की सख़्ती को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री लगातार राजनीति कर रहे हैं । बता बुधवार 21 फ़रवरी के आंदोलन में आंदोलनकारी किसान और पुलिस के बीच चल रहे संघर्ष के बीच में ek युवा किसान शुभ करण सिंह की मौत हो गई थी जिसको लेकर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था अगर हरियाणा सरकार किसानों को दिल्ली जाने से नहीं रोकती तो कोई मौत नहीं होती। शुभकरण की मौत को भगवंत मान ने दुखद बताया था । पंजाब के किसानों से हरियाणा की क्या दुश्मनी है । भगवंत मान ने ये भी कहा था । शुभकरण की मौत के जिम्मेदारों को सख्त सजा दिलाएंगे ।
भगवंत मान के इस बयान पर हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सैनी ने कहा है कि भगवंत मान किसानों को लेकर राजनीति कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री मान का ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। ये घटिया राजनीति का हिस्सा है और इस प्रकार की घटिया राजनीति किसी भी को नही करनी चाहिए । किसानों के आंदोलन में पंजाब के बॉर्डर पर हुई ये घटना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
नायब सैनी ने कहा इसके लिए जिम्मेदार पंजाब के सीएम भगवंत मान है और उन्हें अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री ने जो हरियाणा पर आरोप लगाया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है और इस तरह की घटिया राजनीति नही होनी चाहिए।
पंजाब के सीएम भगवंत मान को अपने गिरेबान में झांक कर यह भी देखना चाहिए पंजाब के किसानों के लिए उन्होंने ढाई साल में क्या किया है । पंजाब सरकार अगर पंजाब में किसानों की फसल एसपी पर खरीदते तो किसानों को ये हालत नहीं होती ।
ढाई साल से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है तो उन्हें कुछ कदम किसानों के भलाई के लिए सरकार उठानी चाहिए थी ।
किसानों के नाम पर जो घटिया राजनीति की जा रही है । पंजाब किसान की बदहाली के जिम्मेदार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस है ।
कांग्रेस ने तो किसानों के साथ जो बुरा किया सो किया है लेकिन आम आदमी पार्टी उससे भी दो कदम आगे निकल गई है । पंजाब सरकार को किसानों के लिए मजबूत कदम उठाना चाहिए और उनके द्वारा किए गए वादों को पूरा करना चाहिए ।
हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह ने कहा है कि पंजाब सरकार को यह देखना चाहिए कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तो 14 फसलों की खरीद पर एमएसपी लागू कर दी है। यही नहीं फसलों के साथ सब्जी की फसलों पर भावांतर भरपाई दी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान हित में किसान सम्मान निधि समेत कई फैसले लिए है । लेकिन पंजाब सरकार ने क्या किया है । भगवंत मान यह देख ले पंजाब में जो किसान की क्या हालत हो गई है और इसकी जिम्मेदार उनकी सरकार हैं। नायब सिंह सैनी ने कहा है कि देश का किसान समझता है वो प्रधानमंत्री की नीतियों से खुश है ।
आम आदमी पार्टी पर एटॉप लगाते हुए बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह ने कहा है कि पराली के धुएं के चलते जब प्रदूषण हुआ तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के किसान को भला बुरा कहा था केजरीवाल ने कहा था पंजाब के किसानों की पराली जलाने से प्रदूषण दिल्ली में आ रहा है । भगवंत मान उसी पार्टी se पंजाब के मुख्यमंत्री चुन कर आये हैं। ऐन वो बताएं कि पंजाब के किसान के हित में उन्होंने क्या काम किया है । कौन सी आधुनिक तकनीक लेकर आये हैं जो पंजाब के किसान पराली ना जलाए।
नायब सैनी ने कहा किसानों के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लगातार बातचीत के लिए तैयार हैं। पहले भी कई दौर की बातचीत हो चुकी है और आगे भी सरकार तैयार है। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में किसानों के साथ जो व्यवहार कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। नायब सिंह ने भगवंत मान पर निशाना साधते हुए बोला है कि अब तो किसानों के आंदोलन के मामले में हाईकोर्ट ने भी पंजाब सरकार को फ़टकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है बॉर्डर पर जो किसान इकट्ठे हुए हैं वो किस कारण से हुए है इसमें पंजाब सरकार की मंशा ठीक नजर नही आ रही । लेकिन भगवंत मन सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं ।
इन सब के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि “पंजाब में किसान संगठनों के साथ कई दौर की सार्थक बातचीत हुई है। अभी भी किसानों को कहा है कि इसका समाधान हम वार्ता से निकालेंगे । सरकार किसानों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, हम फिर से जल्दी ही बात कर सकते है।