केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी शनिवार को केरल में एक युवा सम्मेलन में दर्शकों पर अपनी नाराजगी जताई। दरअसल, सम्मेलन के दौरान उनके बार बार कहने पर भी दर्शकों ने भारत मात की जय नहीं कहा। इस दौरान उन्होंने एक महिला को कार्यक्रम स्थल छोड़ने का भी सुझाव दिया। बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन कुछ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने किया था।
कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण का समापन करते हुए भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी भारत माता की जय का नारा लगाया। उन्होंने दर्शकों से इसे दोहराने के लिए भी कहा, लेकिन सामने खड़ी भीड़ ने ऐसा नहीं किया। दर्शकों के इस व्यवहार से मीनाक्षी लेखी नाराज हो गईं। हालांकि, दर्शकों की तरफ से इच्छानुसार प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर भाजपा नेता ने पूछा, ‘क्या भारत आपका घर नहीं है?’
उन्होंने आगे कहा, ‘क्या भारत सिर्फ मेरी मां है या आपकी मां भी है? मुझे बताओ, क्या इसमें कोई संदेह है?’ मीनाक्षी लेखी ने एक बार फिर से भारत माता की जय कहा, लेकिन इस बार भी दर्शकों की तरफ से उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने एक महिला की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘पीली पोशाक वाली महिला आप खड़ी हो सकती हैं? इधर-उधर मत देखिए मैं आपसे ऐसे ही बात करने वाली हूं। मैं आपसे एक सवाल पूछने जा रही हूं. सीधा सवाल. भारत आपकी माता नहीं हैं? यह रवैया क्यों?’
मीनाक्षी लेखी ने एक बार फिर भारत माता की जय के नारे लगाए, लेकिन इस बार भी महिला चुपचाप खड़ी रही। गुस्साईं भाजपा नेता ने कहा कि जिन्हें अपने देश पर गर्व नहीं, उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने की कोई जरूरत नहीं है।