उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, रायबरेली के जगतपुर कोतवाली इलाके में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर नवाबगंज कोल्ड स्टोर मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
घायलों को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया। पूरे रघुराज मजरे जिंगना गांव निवासी अजय कुमार रविवार की देर शाम अपने बेटे अर्पित ( 5) व मौसेरे भाई संजय (28) के साथ बाइक से क्षेत्र के बनिया का पुरवा स्थित आस्तिक मंदिर दीपावली पर दीपक जलाने गए थे। वापस लौटते समय नवाबगंज के पास प्रयागराज की तरफ से आ रहे बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक पर बैठे संजय (28) निवासी खालेहार थाना जगतपुर की मौके पर मौत हो गई। अजय कुमार व उनके बेटे अर्पित व दूसरी बाइक में सवार गौरव कुमार (20) निवासी लखनऊ, अमन (35) निवासी लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय भेजा गया। एक की रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं दो लोगों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो रो के हाल बेहाल है। थानेदार बबीता पटेल ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।