इस्राइल और हमास के बीच पिछले चार दिनों से युद्ध जारी है। दुनिया भर में युद्ध के बाद से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। कोई इस्राइल का पक्ष ले रहा है तो कोई फलस्तीन के समर्थन में खड़ा है। इसी तरह ब्रिटेन में भी युद्ध के बाद से दो गुट सामने आए, जो सोमवार देर रात आपस में ही भिड़ गए। घटना राजधानी लंदन के हाई स्ट्रीट केंसिंग्टन ट्यूब स्टेशन की है।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में जगह-जगह फलस्तीन और इस्राइल के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। कहीं-कहीं प्रदर्शन उग्र होते जा रहे हैं। सोमवार शाम लगभग छह बजे लंदन के इस्राइली दूतावास के बाहर काफी भीड़ बढ़ने लगी थी। फलस्तीन के झंडे लेकर हजारों प्रदर्शनकारी इस्राइल के खिलाफ और धार्मिक नारे लगा रहे थे। तो वहीं, कुछ लोगों ने इस्राइल दूतावास की ओर आतिशबाजी शुरू कर दी। इस बीच इस्राइल समर्थकों और फलस्तीन समर्थकों के बीच झड़प हो गई।