ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक रूप से चुनी गई मलयालम फिल्म ‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ के निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ ने रविवार को सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की। ऑस्कर कैंपेन से पहले जोसेफ ने रजनीकांत से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। रजीनकांत से मिलकर वह बेहद उत्साहित हैं।