स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आयोजन स्थल पर 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा में कोई कोताही न हो इसकी समीक्षा के लिए रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री के रूट से लेकर लाल किले के आसपास कई किलोमीटर के दायरे पर सुरक्षाकर्मी व खुफिया एजेंसियां नजर रखेगी। लाल किले के आसपास पर 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। केवल आपातकालीन और विशेष लेबल वाले वाहनों को गुजरने की अनुमति होगी।
यातायात पुलिस के मुताबकि, फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक, जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल, एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक, चांदनी चौक फाउंटेन चौक से लाल किला, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर, सलीमगढ़ बाईपास से आउटर रिंग रोड तक मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे। शनिवार शाम से ही सीमाओं पर व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। दिल्ली-यूपी व दिल्ली-हरियाणा के सभी बार्डरों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।