देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पहली बार हरियाणा के यमुनानगर पहुंचेंगे। वे यहां भाजपा की जगाधरी अनाज मंडी में आयोजित भारत गौरवशाली रैली में शिरकत करेंगे। ऐसे में रक्षा मंत्री की सुरक्षा मजबूत होना स्वाभाविक है। उनके आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इसके तहत अंबाला, करनाल, रोहतक रेंज से स्पेशल फोर्स, चार बटालियन कमांडो समेत 1300 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।
इसके अलावा खुफिया तंत्र को भी पूरी तरह से अलर्ट रहने के लिए आदेश हैं। डॉग स्क्वायड की टीमों ने भी मंच व आसपास एरिया को कई बार छाना। सुरक्षा के इतने कड़े बंदोबस्त किए गए हैं यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता। उधर प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगा दी गई। यहां तक ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी लगाई गई।
सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए चार या चार से अधिक व्यक्तियों द्वारा एक स्थान पर एकत्रित होकर किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र जैसे अग्नि अस्त्र, तलवार सिक्ख समुदाय के प्रतीक कृपाण को छोड़कर बरछा, भाला, चाकू, खुला पेट्रोल एवं डीजल की बोतल, हाकी, लाठी, डंडे, अन्य प्रकार के हथियार आदि लेकर नहीं चलेंगे। यह आदेश केंद्रीय मंत्री के आगमन के 4 घंटे पहले और जाने के एक घंटे के बाद भी प्रभावी रहेंगे।