मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना की सूचना काफी तेजी से फैली। यहां तक की मुखर्जी नगर में मौजूद कई छात्रों को महाराष्ट्र और पटना से परिजनों ने घटना की जानकारी दी। छात्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजन काफी विचलित हो गए थे। अनहोनी की आशंका में उन्होंने तुरंत फोन कर सलामती के बारे में पूछताछ की।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हादसा बेशक ज्ञान बिल्डिंग में हुआ, लेकिन यहां चार-पांच मंजिला कई इमारतें हैं, जिनमें प्रवेश और निकास के लिए सिर्फ एक द्वार है। प्रवेश मार्ग पर ही बिजली मीटर व तारों के जाल और सैकड़ों की संख्या में लगे एसी-कूलर खतरे की घंटी बजाते रहते हैं।