झारखंड के बोकारो जिले में मंगलवार शाम नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22812) हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भोजूडीह रेलवे स्टेशन के पास संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रैक्टर रेल पटरी और गेट के बीच फंस गया था। उसी समय राजधानी एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। लेकिन ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।