राजोरी जिले के पीरपंजाल के जंगलों में चार आतंकियों के एक ग्रुप के सक्रिय होने की सूचना पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इसमें पैरा कमांडो, सेना, एसओजी और सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से चप्पे-चप्पे को खंगाल रहे हैं।
अभियान में ड्रोन, डॉग स्क्वायड और हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।सूत्रों के अनुसार इनपुट मिले हैं कि जिले के थन्नामंडी, डीकेजी, पंगाई दरहाल, परगाल और कंडी बुद्धल के पीर पंजाल के जंगली इलाकों में चार आतंकियों का एक दल सक्रिय है।
इनके प्राकृतिक गुफाओं में छिपे होने की जानकारी है। संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान सेना और सुरक्षाबलों को नुकसान न उठाना पड़े इस कारण बड़ी सतर्कता बरती जा रही है।