दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने राजधानी की सड़कों पर एक नया पोस्टर लगाया है। इसमें वह सीधे देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधते दिख रहे हैं। इस बार आम आदमी पार्टी ने जो पोस्टर लगाया है उसमें देश के प्रधानमंत्री के बारे में सवाल पूछा है।
इन पोस्टरों पर लिखा है, ‘क्या भारत के पीएम पढ़े लिखे होने चाहिए’। आज सुबह ही लगे इन पोस्टरों पर जब दिल्ली पुलिस की नजर पड़ी तो उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी। सुबह करीब 10 बजे आम आदमी पार्टी के दफ्तर पास दिल्ली पुलिस के लोग पोस्टर्स की फोटो लेते देखे गए। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग पोस्टरों को फाड़ने दिखाई दिए।
बीते कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर भी लगे थे जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 100 से ज्यादा एफआईआर की थी और छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।