ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि बेहद खास है, क्योंकि महाअष्टमी पर ग्रहों का अद्भुत संयोग बन रहा है। खास बात ये है कि ये शुभ संयोग 700 साल बाद बनने जा रहा है। दरअसल, गुरु इस समय अपनी राशि मीन में विराजमान हैं और 28 मार्च से मीन राशि में ही अस्त होंगे। इसके बाद मेष राशि में बुध का गोचर होने जा रहा है। वहीं सूर्य मीन राशि और शनि अपनी राशि कुंभ में विराजमान हैं। इसके अलावा शुक्र और राहु मेष राशि में विराजमान हैं। इस तरह से महाअष्टमी के दिन 6 बड़े ग्रह चार राशियों में विराजमान होंगे, जिसके प्रभाव से महासंयोग का निर्माण हो रहा है। इस दौरान मालव्य, केदार, हंस और महाभाग्य योग का निर्माण होगा। ऐसे में इन महायोगों के निर्माण से कई राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा। चलिए जानते हैं इस दौरान कौन सी राशियां भाग्यशाली होंगी…