विधानसभा सत्र की शुरुआत होते ही भाजपा विधायक हंगामा करने लगे। वह अगले माह यानी अप्रैल से बढ़ने वाली बिजली बिल की प्रस्तावित दर को वापस लेने की मांग करने लगे। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि परंपरा टूटेगी तो नियम भी टूटेगा। हमारी मांग है कि बिहार सरकार बिजली बिल में बढ़ोतरी नहीं करें। जो दरें प्रस्तावित की गई है उसे वापस लिया जाए। इससे गरीब जनता के जेब पर काफी असर पड़ेगा।
पलटवार करते हुए विजेंद्र यादव ने कहा कि कितना बोलिएगा आप। बिहार में 4 साल तक बिजली बिल में बढ़ोतरी नहीं की गई। यह रेगुलेटरी कमीशन तय करती है। इस बात की गारंटी है कि कि गरीबों को दिक्कत नहीं होगा। बिहार सरकार इसका ध्यान रख रही है।
वेल में आकर हंगामा करने लगे भाजपा विधायकइसके बाद भाजपा के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपको बोलने की स्वतंत्रता है लेकिन डिबेट करने की इजाजत मैं नहीं दूंगा। इसके बाद भाजपा के विधायक मेज पीटने लगे। विधायकों को मेज पीटते देख कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और मेज को पकड़ लिया। भाजपा विधायक ताली बजाकर बेल में विरोध करने लगे। इधर, चार पुलिसकर्मी मेज को दाब कर खड़े हो गए ताकि भाजपा के विधायक मेज को पटक ना सके। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि न्यायालय पर किसी प्रकार की कोई बहस नहीं हो सकती है। उन्होंने भाजपा विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि जनता ने आपको भेजा है, यहां कुछ सीखने की जरूरत है इसलिए आप लोग कुछ सीखिए। इस तरह हंगामा मत कीजिए।