अभिनेत्री सुष्मिता सेन को बीते दिनों दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, एक्ट्रेस अब ठीक हैं और काम पर लौट आई हैं। बता दें कि सुष्मिता जल्द ही अपनी वेब सीरीज ‘आर्या’ के अगले सीजन और वेब शो ‘ताली’ में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने ‘ताली’ के लिए डबिंग शुरू कर दी है। हाल ही में उन्हें डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया है। इस दौरान सुष काफी खुश नजर आईं और पैपराजी को उन्होंने पोज दिए।
सुष्मिता को हाल ही में ब्लू टॉप और पैंट में देखा गया। हमेशा की तरह वह चश्मा लगाए नजर आईं। आपको बता दें कि सुष्मिता की ‘ताली’ दरअसल एक ट्रांसवुमन गौरी सावंत की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में सुष्मिता को गौरी के रोल में देखा जाएगा।
फिल्म से सुष्मिता का रोल रिवील हो चुका है। फर्स्ट पोस्टर में वह बड़ी सी लाल बिंदी लगाकर ताली बजाती नजर आई थीं। एक्ट्रेस के इस लुक ने फिल्म के प्रति दर्शकों की बेकरारी बढ़ा दी। बता दें कि ‘ताली’ का निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं। वहीं इसे क्षितिज पटवर्धन ने लिखा है।
आपको बता दें कि हाल ही में सुष्मिता सेन को दिल का दौरा पड़ा था। उन्होंने दो मार्च को एक पोस्ट साझा कर इस बारे में जानकारी साझा की थी। सुष्मिता ने अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘अपने दिल को खुश रखें। जब भी मेरी जरूरत है, मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं। ये शब्द मेरे पिता के हैं।’ इसके बाद एक्ट्रेस ने हार्ट अटैक की बात बताई और कहा कि उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है और स्टेंट लगा है।
कुछ दिन आराम करने के बाद सुष अब स्वस्थ हैं और काम पर लौट आई हैं। रिकवरी के बाद हाल ही में उन्होंने पीले रंग के लहंगे में फैशन वीक में रैंप वॉक भी की। अपनी चहेती एक्ट्रेस की बीमारी की बात से परेशान फैंस के लिए उनका काम पर लौटना किसी खुशखबरी से कम नहीं है।