तमिलनाडु केस में अफवाह फैलाने के आरोप करने के आरोप में गिरफ्तार हुए यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई की मांग लेकर बिहार बंद का असर कई इलाकों में दिख रहा है। गुरुवार सुबह समर्थकों ने पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, लखीसराय, लखीसराय, नालंदा, वैशाली, शेखपुरा, जहानाबाद सहित बिहार के कई जिलों में प्रदर्शन किया। पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर रहे समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया। समर्थकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी भी की। कई इलाकों में तो सड़क पर आगजनी कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया है।
सोशल मीडिया पर भी चल रहा कैंपेन
इधर, आशुतोष कुमार का दल राष्ट्रीय जन जन पार्टी के कार्यकर्ता भी मनीष कश्यप के समर्थन में उतर गए। कई जगह रोड जाम कर दिया। समर्थकों का कहना है कि मनीष कश्यप राजनीतिक षड्यंत्र के शिकार हुए हैं। इधर, ट्वीटर और फेसबुक पर भी मनीष कश्यप के समर्थन में कैंपेन चल रहा है। उनके समर्थक ट्वीट कर कह रहे, “बिहार में हैं तो बंद का साथ दीजिए और बाहर हैं तो ट्विटर के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।” इस ट्वीट पर पोस्ट करते हुए बिहार के बाहर रहने वाले लोग अपनी तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं।
जबरदस्ती करवा रहे हैं जाम नालंदा
जिले के अलग अलग क्षेत्रों में मनीष कश्यप के समर्थक सड़क कर प्रदर्शन करे हैं। राष्ट्रीय जन जन पार्टी के बिहार शरीफ बरबीघा मुख्य मार्ग के अस्थावां प्रखंड अंतर्गत सारे मोड़ के पास मनीष कश्यप के समर्थन में सड़क जाम कर दिया। इससे दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मौके पर सारे थाना की पुलिस पहुंचकर मनीष कश्यप के समर्थकों को समझा रही है।
नवादा में सरकार के विरोध में नारेबाजी
बिहार के नवादा में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के बैनर को हाथ में लेकर मनीष कश्यप के सपोर्ट में दर्जनों युवाओं रोड पर उतर कर जमकर नारेबाजी करने लगे। युवाओं ने नारेबाजी कर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर भी जोरदार हमला किया है। मनीष कश्यप की रिहाई की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। नवादा के NH31 पर भी कई जगह पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रजातंत्र चौक पर राष्ट्रीय जनजन पार्टी के बैनर तले प्रदर्शन किया।
बेतिया और मोतिहारी में प्रदर्शन
इधर, यूट्यूबर मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के विरोध में बेतिया और मोतिहारी में भी सड़क पर लोग उतर गए। लोग गुरुवार सुबह बेतिया-महनवा डुमरी मुख्य मार्ग स्थित पिपरा गांव के समिप सड़क को जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। लोगों का कहना है कि मनीष कश्यप सरकार षड्यंत्र के तहत फसा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर मझौलिया थाने की पुलिस पहुंचकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ दिया है। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस के जाने के बाद फिर से सड़क जाम कर दिया है।