कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तमकुहीराज क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक सरेराह एक युवती का पैर पकड़ते दिख रहा है। 19 सेकेंड के इस वीडियो को 30 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। लोग यह वीडियो प्रेमी और प्रेमिका की बता रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह क्षेत्र का एक युवक अपनी बाइक पर बैठाकर एक युवती को ले आया। दिन भर साथ घूमने के बाद दोपहर तीन बजे युवक ने युवती को टेंपो से घर भेजना चाहा।
वह उसे अपने साथ लेकर सेवरही कस्बा स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचा, लेकिन युवती ने टेंपो से घर जाने से इन्कार कर दिया। युवती बाइक से ही घर जाना चाहती थी, लेकिन युवक उसे घर ले जाने के लिए तैयार नहीं था।
युवक अपनी किरकिरी होते देख बीच चौराहे पर युवती के दोनों पैर पकड़कर माफी मांगने लगा। इस दौरान कस्बे के किसी युवक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।