भारतीय सिनेमा के लिविंग लेजेंड दिलीप कुमार (Dilip Kumar ) आज 98 साल के हो गए हैं। दिलीप जी का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। बॉलीवुड में उन्हें ‘ट्रेजडी किंग’ और’ द फर्स्ट खान’ के नाम से भी जाना जाता है। फिल्मों में उनकी अदाकारी को लोगों ने बहुत पसंद किया। दिलीप साहब ने सायरा बानो से शादी की। आज दिलीप साहब के जन्मदिन पर उन्हें चारों ओर से शुभकामनायें मिल रही हैं।