यूपी के मैनपुरी में 80 साल की अम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपने खेत की रजिस्ट्री करवाना चाहती हैं। वह कहती हैं कि मेरे तीन बेटे हैं और उनकी शादी भी कर दी लेकिन मेरा ख्याल कोई नहीं रखता। मेरी किसी को फिक्र नहीं है, मेरे तीनों बेटे अपने परिवार में व्यस्त हैं। बेटों से ज्यादा मेरा ख्याल तो पीएम रखते हैं। उनके द्वारा चलाई गई कई योजनाओं का मुझे फायदा मिल रहा है। ऐसे में अपना खेत प्रधानमंत्री के नाम कर रही हूं। तहसील में उनकी यह बात सुनकर अधिकारी भी अचरज में पड़ गए। अम्मा को वकीलों और अन्य लोगों ने समझाकर घर भेज दिया।
80 वर्षीय वृद्धा कुंवरी उर्फ बिट्टन देवी पत्नी पूरनलाल निवासी चितायन तहसील में अधिवक्ता कृष्ण प्रताप सिंह चौहान के बस्ते पर पहुंची। वृद्धा ने अधिवक्ता को बताया कि वह अपने मायके चितायन में रहती हैं। उनके पति की मौत हो चुकी है। उनके तीन पुत्र हैं जिनकी उन्होंने शादी कर दी है परंतु उनका ख्याल कोई भी नहीं रखता है। सरकार द्वारा मिल रही वृद्धावस्था के सहारे वह अपना जीवन यापन कर रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि उनके पास साढ़े बारह बीघा खेत है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित योजनाओं से बेहद खुश हैं इसलिए वह अपने खेत को उनके नाम करना चाहती हैं। उनके पुत्र व पुत्रवधु उनकी फिक्र नहीं करते इसलिए वह उन्हें कुछ नहीं देना चाहतीं। यह सुनकर अधिवक्ता चौंक गए और उन्होंने वृद्धा को समझाया। कहा कि वह इस संबंध में एसडीएम से बात करेंगे। इसके बाद वृद्धा को घर भिजवाया गया है।