वाराणसी, 24 मार्च 2025, सोमवार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर काशी की पावन धरती पर जनता के बीच पहुंचने वाले हैं। 26 मार्च को उनके काशी आगमन की संभावना है, जहां वे एक खुले मंच से सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे। यह मौका खास होगा, क्योंकि तीन दिनों तक चलने वाला यह भव्य आयोजन न सिर्फ सरकार के कामकाज को प्रदर्शित करेगा, बल्कि जनता के लिए कई सौगातें भी लेकर आएगा।
यह कार्यक्रम 25 से 27 मार्च तक कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसका थीम है- सेवा, सुरक्षा और सुशासन। दूसरे दिन यानी 26 मार्च को सीएम योगी 194 नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे और लखपति दीदी योजना के तहत प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे। सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में दोपहर तक मुख्यमंत्री के पहुंचने की उम्मीद है।
तीन दिनों के इस समारोह में हर दिन कुछ खास होगा। पहले दिन का फोकस महिला सशक्तीकरण और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) पर रहेगा। दूसरा दिन किसानों के कल्याण और युवाओं के रोजगार को समर्पित होगा, जबकि तीसरा दिन दिव्यांग कल्याण के नाम रहेगा। इस दौरान नए राशनकार्ड भी बांटे जाएंगे। कार्यक्रम में संवरती काशी, स्वच्छ गंगा, मिशन शक्ति, करियर काउंसलिंग जैसे 16 से ज्यादा विभागों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र होंगे।
इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। जिले के नोडल अधिकारी राजशेखर ने तैयारियों का जायजा लिया है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 199 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, जिनमें से 194 का चयन पूरा हो चुका है।
इस समारोह में कई दिग्गज नेता भी शिरकत करेंगे। 25 मार्च को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे, 26 मार्च को राज्यमंत्री असीम अरुण आएंगे, और 27 मार्च को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के शामिल होने की संभावना है। यह आयोजन न सिर्फ सरकार की उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि काशी की जनता के लिए प्रेरणा और विकास का संदेश भी लेकर आएगा।