धर्मनगरी कटड़ा में चैत्र नवरात्र के छठे दिन सुबह से ही पंजीकरण कक्ष में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। रविवार को 43 हजार के करीब श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के जयकारे लगाते हुए भवन की और रवाना हुए। वहीं, हेलीकाप्टर, बैटरी कार व रोपवे की सेवा भी दिनभर जारी रही।
इस वर्ष चैत्र के पहले पांच नवरात्र में माता के दरबार में हाजिरी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1 लाख 80 हजार के करीब पहुंच गई है। सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी गिरावट आई हैं मगर फिर भी शाम पांच बजे तक 27348 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर जयकारे लगाते हुए भवन की और रवाना हो चुके थे और कक्ष बंद होने में अभी पांच घंटे बाकी थे।