श्री काशी विश्वनाथ धाम की तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। यह आयोजन 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न शास्त्रोक्त, शास्त्रीय और लोक आयोजन शामिल होंगे।
कार्यक्रमों का विवरण:
10 दिसंबर को पंचमुखी हनुमान जी मंदिर में विशिष्ट शास्त्रीय पूजन और सप्तचिरन्जीवियों का आह्वान पूजन संपन्न किया जाएगा।
12 दिसंबर से महा रूद्र पाठ का आयोजन किया जाएगा।
13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित समस्त देव विग्रह का अभिषेक प्रातः काल शास्त्रों में वर्णित विधि से संपन्न किया जाएगा।
दोपहर 1:00 बजे वैदिक यज्ञ “जयादी होम” का आयोजन सर्व सनातन विजय की कामना के साथ वैदिक विधि से संपन्न किया जाएगा।
मंदिर प्रांगण में चतुर्वेद परायण भी प्रारम्भ होगा जिसे सायंकाल तक संपन्न कर लिया जाएगा।
प्रातः काल 11 बजे से मंदिर चौक परिसर में मंदिर न्यास के अर्चकों एवं कार्मिकों इत्यादि के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं लघु उपचार शिविर का आयोजन शंकर नेत्रालय के सहयोग से किया जाएगा।
सायंकाल वेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शिवार्चनम संध्या का आयोजन मंदिर चौक में अत्यंत भव्यता के साथ किया जाएगा।
यह आयोजन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो भगवान विश्वनाथ की आराधना और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित है।