आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने सामने हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की है। राजस्थान ने सात विकेट के नुकसान पर 170 से अधिक रन बना लिए हैं। क्रिस मॉरिस और चेतन सकारिया क्रीज पर मौजूद हैं। महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों में चार छक्के और दो चौके की मदद से 43 रन की धुआंधार पारी खेली।
राजस्थान ने पंजाब को दिया 186 रन का लक्ष्य
जायसवाल-लोमरोर की धुआंधार बल्लेबाजी, राजस्थान ने पंजाब को दिया 186 रन का लक्ष्य
शमी ने एक ओवर में झटके दो विकेट, तेवतिया के बाद मॉरिस को भेजा पवेलियन
शमी ने एक ओवर में झटके दो विकेट, तेवतिया के बाद मॉरिस को भेजा पवेलियन..19वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने तेवतिया को जबकि पांचवीं गेंद पर मॉरिस को मार्करमके हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।
महिपाल लोमरोर 43 रन बनाकर आउट
18वें ओवर की पहली गेंद पर अर्शदीप सिंह ने पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने महिपाल लोमरोर को मार्करम के हाथों कैच आउट कराया। लोमरोर 17 गेंदों में चार छक्के और दो चौके की मदद से 43 रन की धुआंधार पारी खेली।
PBKS vs RR Live Score: राजस्थान की आधी टीम लौटी पवेलियन
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने राजस्थान को पांचवां झटका दिया। उन्होंने रियान पराग (4) को मार्करमके हाथों कैच आउट कराया।
PBKS vs RR: 16 ओवर्स के बाद राजस्थान का स्कोर 164/4
16 ओवर्स के बाद राजस्थान ने चार विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। महिपाल लोमरोर 42 और रियन पराग 2 रन बनाकर नाबाद हैं।
महिपाल लोमरोर ने की हूडा की धुनाई, लगाए दो गेंदों पर लगातार दो छक्के
महिपाल लोमरोर ने की हूडा की धुनाई कर दी। 16वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए।
जायसवाल आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी से चूके
15वें ओवर की दूसरी गेंद पर राजस्थान को बड़ा झटका लगा। हरप्रीत बरार ने यशस्वी जायसवाल को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया और अपनी टीम को चौथी सफलता दिलाई। जायसवाल आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी से चूक गए। वह 36 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 49 रन बनाए।
महिपाल लोमरोर ने लगाए लगातार दो छक्के
14वें ओवर में महिपाल लोमरोर ने दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए। यह ओवर आदिल राशिद फेंक रहे थे।
PBKS vs RR IPL 2021: लिविंगस्टोन 25 रन बनाकर आउट
12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप सिंह ने लियान लिविंगस्टोन को फैबियन एलेन के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। लियाम ने 17 गेंदों में दो चौके एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए जायसवाल और लियाम के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई।
राजस्थान का स्कोर 100 के पार
राजस्थान का स्कोर 100 के पार हो गया है। वहीं, यशस्वी जायसवाल आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी के करीब हैं।
10 ओवर्स के बाद राजस्थान का स्कोर 94/2
10 ओवर्स के बाद राजस्थान ने दो विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 40 और लियाम लिविंगस्टोन 9 रन बनाकर नाबाद हैं।
Rajasthan vs Punjab: जायसवाल का शानदार प्रदर्शन जारी, लगाया शानदार सिक्स
यशस्वी जायसवाल का शानदार प्रदर्शन जारी है। नौंवे ओवर की तीसरी गेंद (आदिल राशिद) पर उन्होंने डीप स्क्वॉयर लेग में शानदार छक्का लगाया। वह अब तक दो छक्के जड़ चुके हैं।
आठ ओवर्स के बाद राजस्थान का स्कोर 76/2
आठ ओवर्स के बाद राजस्थान ने दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 26 और लियाम लिविंगस्टोन 5 रन बनाकर नाबाद हैं।
08:10 PM, 21-SEP-2021
PBKS vs RR Live Score: संजू सैमसन केवल चार रन बनाकर आउट
आठवें ओवर की पहली गेंद पर इशान पोरेल ने संजू सैमसन को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। राजस्थान के कप्तान केवल चार रन बनाकर आउट हो गए।
08:05 PM, 21-SEP-2021
छह ओवर्स के बाद राजस्थान का स्कोर 57/1
छह ओवर्स के बाद राजस्थान ने एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 16 और संजू सैमसन 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।