15.1 C
Delhi
Wednesday, January 15, 2025

अवध विहार योजना ग्राउंड, लखनऊ में 32वे “हुनर हाट” का होगा

आयोजन | केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मान्डविया करेंगे उद्घाटन | 600 से ज्यादा कलाकारों का होगा जमावड़ा |

देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों की परंपरागत-पुश्तैनी कला को “प्रमोट, प्रिजर्व” करने के “प्रामाणिक प्लेटफार्म” “हुनर हाट” का उद्घाटन कल 12 नवम्बर 2021 को लखनऊ में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डा. मनसुख मांडविया द्वारा किया जायेगा।

आज अवध विहार योजना ग्राउंड, लखनऊ में “हुनर हाट” में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि 12 से 21 नवम्बर तक आयोजित इस 32वे “हुनर हाट” के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा; उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना,श्री आशुतोष टंडन, श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्री बृजेश पाठक, श्री नन्द गोपाल गुप्ता “नंदी”; राज्यमंत्री श्रीमती स्वाति सिंह, श्री बलदेव सिंह ओळख एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगें।

लखनऊ “हुनर हाट” में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मणिपुर, बिहार, आँध्र प्रदेश, झारखण्ड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल सहित 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शामिल हुए हैं। लखनऊ “हुनर हाट” में हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपडे, कागज़, मिटटी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आये हैं। इसके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक पकवान भी उपलब्ध हैं।

मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि लखनऊ में आयोजित “हुनर हाट” में “विश्वकर्मा वाटिका” के अलावा “सर्कस” का भी प्रदर्शन होगा। जहाँ लोग भारतीय सर्कस कलाकारों के शानदार पारम्परिक कौशल को देख सकेंगें।

लखनऊ में आयोजित “हुनर हाट” में देश के जाने-माने कलाकार अन्नू कपूर,पंकज उधास, कुमार शानू, अलका याग्निक, अल्ताफ राजा, सुरेश वाडेकर, सुदेश भोसले, सदानंद बिस्वास (कत्थक कलाकार), प्रेम भाटिया,विवेक मिश्रा, दिलबाग सिंह, रानी इन्द्राणी, शिबानी कश्यप, सुगंधा मिश्रा, भूपिंदर सिंह भुप्पी, मोहित खन्ना एवं अन्य प्रतिदिन सांयकाल विभिन्न सांस्कृतिक, गीत-संगीत के कार्यक्रम पेश करेंगें।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में “हुनर हाट” के माध्यम से 6 लाख 75 हजार से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकाअवध विहार योजना ग्राउंड, लखनऊ में 32वे “हुनर हाट” का होगा आयोजन | केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मान्डविया करेंगे उद्घाटन | 600 से ज्यादा कलाकारों का होगा जमावड़ा |

देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों की परंपरागत-पुश्तैनी कला को “प्रमोट, प्रिजर्व” करने के “प्रामाणिक प्लेटफार्म” “हुनर हाट” का उद्घाटन कल 12 नवम्बर 2021 को लखनऊ में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डा. मनसुख मांडविया द्वारा किया जायेगा।

आज अवध विहार योजना ग्राउंड, लखनऊ में “हुनर हाट” में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि 12 से 21 नवम्बर तक आयोजित इस 32वे “हुनर हाट” के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा; उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना,श्री आशुतोष टंडन, श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्री बृजेश पाठक, श्री नन्द गोपाल गुप्ता “नंदी”; राज्यमंत्री श्रीमती स्वाति सिंह, श्री बलदेव सिंह ओळख एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगें।

लखनऊ “हुनर हाट” में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मणिपुर, बिहार, आँध्र प्रदेश, झारखण्ड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल सहित 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शामिल हुए हैं। लखनऊ “हुनर हाट” में हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपडे, कागज़, मिटटी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आये हैं। इसके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक पकवान भी उपलब्ध हैं।

मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि लखनऊ में आयोजित “हुनर हाट” में “विश्वकर्मा वाटिका” के अलावा “सर्कस” का भी प्रदर्शन होगा। जहाँ लोग भारतीय सर्कस कलाकारों के शानदार पारम्परिक कौशल को देख सकेंगें।

लखनऊ में आयोजित “हुनर हाट” में देश के जाने-माने कलाकार अन्नू कपूर,पंकज उधास, कुमार शानू, अलका याग्निक, अल्ताफ राजा, सुरेश वाडेकर, सुदेश भोसले, सदानंद बिस्वास (कत्थक कलाकार), प्रेम भाटिया,विवेक मिश्रा, दिलबाग सिंह, रानी इन्द्राणी, शिबानी कश्यप, सुगंधा मिश्रा, भूपिंदर सिंह भुप्पी, मोहित खन्ना एवं अन्य प्रतिदिन सांयकाल विभिन्न सांस्कृतिक, गीत-संगीत के कार्यक्रम पेश करेंगें।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में “हुनर हाट” के माध्यम से 6 लाख 75 हजार से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए हैं। “हुनर हाट” ई प्लेटफार्म http://hunarhaat.org के साथ ही GeM पोर्टल पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध है जहाँ लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के बेहतरीन स्वदेशी सामानों को देख-खरीद रहे हैं।

आने वाले दिनों में अवध विहार योजना ग्राउंड, लखनऊ में 32वे “हुनर हाट” का होगा आयोजन | केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मान्डविया करेंगे उद्घाटन | 600 से ज्यादा कलाकारों का होगा जमावड़ा |

देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों की परंपरागत-पुश्तैनी कला को “प्रमोट, प्रिजर्व” करने के “प्रामाणिक प्लेटफार्म” “हुनर हाट” का उद्घाटन कल 12 नवम्बर 2021 को लखनऊ में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डा. मनसुख मांडविया द्वारा किया जायेगा।

आज अवध विहार योजना ग्राउंड, लखनऊ में “हुनर हाट” में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि 12 से 21 नवम्बर तक आयोजित इस 32वे “हुनर हाट” के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा; उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना,श्री आशुतोष टंडन, श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्री बृजेश पाठक, श्री नन्द गोपाल गुप्ता “नंदी”; राज्यमंत्री श्रीमती स्वाति सिंह, श्री बलदेव सिंह ओळख एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगें।

लखनऊ “हुनर हाट” में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मणिपुर, बिहार, आँध्र प्रदेश, झारखण्ड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल सहित 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शामिल हुए हैं। लखनऊ “हुनर हाट” में हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपडे, कागज़, मिटटी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आये हैं। इसके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक पकवान भी उपलब्ध हैं।

मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि लखनऊ में आयोजित “हुनर हाट” में “विश्वकर्मा वाटिका” के अलावा “सर्कस” का भी प्रदर्शन होगा। जहाँ लोग भारतीय सर्कस कलाकारों के शानदार पारम्परिक कौशल को देख सकेंगें।

लखनऊ में आयोजित “हुनर हाट” में देश के जाने-माने कलाकार अन्नू कपूर,पंकज उधास, कुमार शानू, अलका याग्निक, अल्ताफ राजा, सुरेश वाडेकर, सुदेश भोसले, सदानंद बिस्वास (कत्थक कलाकार), प्रेम भाटिया,विवेक मिश्रा, दिलबाग सिंह, रानी इन्द्राणी, शिबानी कश्यप, सुगंधा मिश्रा, भूपिंदर सिंह भुप्पी, मोहित खन्ना एवं अन्य प्रतिदिन सांयकाल विभिन्न सांस्कृतिक, गीत-संगीत के कार्यक्रम पेश करेंगें।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में “हुनर हाट” के माध्यम से 6 लाख 75 हजार से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए हैं। “हुनर हाट” ई प्लेटफार्म http://hunarhaat.org के साथ ही GeM पोर्टल पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध है जहाँ लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के बेहतरीन स्वदेशी सामानों को देख-खरीद रहे हैं।

आने वाले दिनों में “हुनर हाट” का आयोजन 14 से 27 नवम्बर, प्रगति मैदान, नई दिल्ली, 26 नवम्बर से 5 दिसंबर तक हैदराबाद, 10 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सूरत और 22 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में होगा। इसके अलावा “हुनर हाट” का आयोजन मैसुरु, गुवाहाटी, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, पुडुचेरी, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, चंडीगढ़, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला एवं अन्य स्थानों भी पर होगा।हुनर हाट” का आयोजन 14 से 27 नवम्बर, प्रगति मैदान, नई दिल्ली, 26 नवम्बर से 5 दिसंबर तक हैदराबाद, 10 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सूरत और 22 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में होगा। इसके अलावा “हुनर हाट” का आयोजन मैसुरु, गुवाहाटी, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, पुडुचेरी, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, चंडीगढ़, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला एवं अन्य स्थानों भी पर होगा।रों, कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए हैं। “हुनर हाट” ई प्लेटफार्म के साथ ही GeM पोर्टल पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध है जहाँ लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के बेहतरीन स्वदेशी सामानों को देख-खरीद रहे हैं।

आने वाले दिनों में “हुनर हाट” का आयोजन 14 से 27 नवम्बर, प्रगति मैदान, नई दिल्ली, 26 नवम्बर से 5 दिसंबर तक हैदराबाद, 10 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सूरत और 22 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में होगा। इसके अलावा “हुनर हाट” का आयोजन मैसुरु, गुवाहाटी, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, पुडुचेरी, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, चंडीगढ़, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला एवं अन्य स्थानों भी पर होगा।

newsaddaindia6
newsaddaindia6
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »