मानसून की बारिश से रियासी जिले में थुड़ू ब्लॉक के बासां गांव में भूस्खलन से 30 मकान जमींदोज हो गए। पहाड़ पर दरारें देख गांव को पहले ही खाली करवा लिया गया। ग्रामीण थोड़ा बहुत सामान ही साथ ले जा सके। वहीं, खराब मौसम में अमरनाथ यात्रा को सोमवार पहलगाम और बालटाल दोनों रूट से स्थगित कर दिया गया। हेली सर्विस से पहुंचे यात्रियों को भी पंचतरणी से आगे नहीं बढ़ने दिया गया। जम्मू-श्रीनगर हाईवे रामबन के मेहाड़ में पस्सियां गिरने से दो घंटे बंद रहा। श्रीनगर-लेह हाईवे पर 14 जगह भूस्खलन से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। कश्मीर घाटी में झेलम नदी उफान पर है। पिछले 24 घंटे की बारिश से सोमवार घाटी में सड़कें जलमग्न हो गईं।
इधर, पुंछ के सुरनकोट में तेज बारिश से आई बाढ़ को देखते हुए सभी शिक्षा संस्थानों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। कठुआ जिले के तरनाह नाले में बहे दो लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू दल जुटे रहे। लापता लोगों की तलाश के लिए बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजरों से भी संपर्क साधा है। उधर, कटड़ा में धुंध छाए रहने से कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा प्रभावित रही। जम्मू संभाग में मौसम में सुधार हुआ है, हालांकि मंगलवार को कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं। लोगों से नदी-नालों के पास न जाने की अपील की गई है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे सोमवार को दिन भर प्रभावित रहा।
जम्मू में दिनभर मौसम साफ रहा। यहां दिन का तापमान 33.1 और बीती रात का 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले चौबीस घंटे में जम्मू में 6.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी तरह बनिहाल में दिन का तापमान 24.2, बटोत में 23.3, कटड़ा में 29.9 और भद्रवाह में 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर में रविवार की रात से सोमवार दोपहर तक हुई 9.8 मिलीमीटर बारिश के बीच दिन का तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री गिरकर 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहलगाम में 37.5 मिलीमीटर बारिश के साथ दिन का तापमान सामान्य से 9.7 डिग्री गिरकर 16.0 और गुलमर्ग में 11.4 मिलीमीटर बारिश के साथ सामान्य से 7.3 डिग्री गिरकर 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह में दिन का तापमान 20.5 और कारगिल में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
एक अधिकारी के अनुसार झेलम नदी का जलस्तर 24 घंटे में तीन फुट बढ़ गया है। श्रीनगर के पास राम मुंशीबाग में झेलम नदी 11.69 फुट के स्तर पर बह रही थी। पहलगाम में 31.4 मिलीमीटर (एमएम) बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा बनिहाल में 21.9, काजीगुंड में 12.8, कुपवाड़ा में 13.4, कोकरनाग में 13, श्रीनगर में 9.2 और गुलमर्ग में 8.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। छह अगस्त तक मौसम में यह सुधार देखने को मिल सकता है।