कुशीनगर, 4 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया ब्लॉक के बटेसरा गांव में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान में निर्माण कार्य के दौरान 25 कोबरा सांपों का झुंड मिला। गांव के सहीम आलमीन के घर में ईंट-मिट्टी हटाने के दौरान एक विशाल कोबरा और उसके 24 छोटे बच्चों के दर्शन से ग्रामीणों के होश उड़ गए।
सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मोहन लाल गुप्ता ने तुरंत सर्प मित्र शत्रुध्न यादव को बुलाया। शत्रुध्न ने बिना देर किए रेस्क्यू शुरू किया और साहस के साथ एक बड़े कोबरा और उसके 24 बच्चों को सुरक्षित निकाला। दुर्भाग्यवश, एक बड़ा सांप ईंटों के नीचे दबकर मर चुका था, लेकिन बाकी 24 सांपों को जीवित बचा लिया गया। इन सभी को पास के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
गांव में राहत, सर्प मित्र की तारीफ
रेस्क्यू के बाद गांववालों ने राहत की सांस ली। शत्रुध्न यादव ने ग्रामीणों से अपील की कि सांप दिखने पर उसे न मारें, बल्कि सूचना दें ताकि उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए। उन्होंने बताया कि कोबरा बेहद विषैला होता है और इसका काटना जानलेवा हो सकता है। इस साहसिक कारनामे ने शत्रुध्न को गांव का हीरो बना दिया, और सांपों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। यह घटना गांव में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।