प्रयागराज, महाकुम्भ-2025 के लिए स्वच्छ कुम्भ, स्वच्छ प्रयागराज एवं प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ महाकुम्भ की अवधारणा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से यहां ‘आगाज’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महानिर्वाणी अखाड़ा के संत यमुनापुरी महाराज, किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर कौशल्यानंद गिरि, महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, नगर आयुक्त चन्द्रमोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं अन्य की मौजूदगी में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल में बड़ी संख्या में लोग जुटे।कार्यक्रम के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का पूरी तरह परित्याग किए जाने पर जोर दिया गया। कहा गया कि स्वयं जागरूक रहकर अन्य लोगों को भी जागरूक किए जाने की जरूरत है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ।
कार्यक्रम में महापौर ने लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता का महाकुम्भ गीत गाए गए। जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्वच्छता सम्बंधी रंगोली व सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा में पॉलिथिन, मूर्तियां, पूजन सामग्री को न डालने एवं स्नान करते समय साबुन, शैम्पू का प्रयोग न किए जाने का आह्वान किया गया।
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कार्यक्रम में आए बच्चों से संवाद किया। अपने संबोधन में कहा कि आप देश के भविष्य हैं। महाकुम्भ में स्वच्छता के लिए सहयोग दें। महाकुम्भ के अवसर पर जनपद प्रयागराज दुनिया का सबसे बड़ा होस्ट है और हमारे देश में ‘‘अतिथि देवो भवः’’ की परम्परा के अनुसार लोगों का आदर – सत्कार किया जाता है। अतः विभिन्न देशों से प्रयागराज महाकुम्भ में आने वाले आगंतुकों को यहां पर स्वच्छता व सुंदरता की सुखद अनुभूति हो, इसके लिए प्रयागराज को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाना व साफ-सफाई का ध्यान रखना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने स्वच्छ कुम्भ, स्वच्छ प्रयागराज व सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज बनाए जाने का अनुरोध किया। महानिर्वाणी अखाड़ा के संत यमुनापुरी महाराज ने भारतीय संस्कृति में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा कि महाकुम्भ का आयोजन इस भू-मण्डल पर आयोजित होने वाला सबसे बड़ा धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन है। हम सबको मिलकर प्रकृति के तत्वों को महत्व देना होगा। प्लास्टिक का प्रयोग हमारे व प्रकृति के लिए घातक और संकट बनता जा रहा है।
किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर कौशल्यानंद गिरि उर्फ टीना मां ने कहा कि कितना अच्छा होगा कि देश-विदेश से आने वाले अतिथि यहां से स्वच्छता व सफाई का एक अच्छा संदेश लेकर वापस जाएं। नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, वरिष्ठ रंगकर्मी अतुल यदुवंशी, डॉ0 महेश कुमार सहित अन्य स्टेक होल्डर्स ने विचार रखे। संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह, अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव, अपर नगर आयुक्त अम्बरीश बिंद, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय, जोनल अधिकारी संजय ममगई, अन्य जोनल अधिकारी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।