वाराणसी, 6 अगस्त 2025: कमिश्नरेट वाराणसी की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2 (SOG-2) ने फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर में आंशिका गेस्ट हाउस पर देर शाम छापेमारी कर एक सनसनीखेज अवैध धंधे का खुलासा किया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में गेस्ट हाउस को देह व्यापार और अवैध हुक्का बार के “2-in-1” अड्डे के रूप में संचालित होते पाया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक सहित 6 पुरुषों और 4 महिलाओं को हिरासत में लिया। जांच में सामने आया कि यह गेस्ट हाउस न केवल देह व्यापार का केंद्र था, बल्कि यहां अवैध रूप से हुक्का बार भी चलाया जा रहा था। मौके से कई हुक्के, उनकी सामग्री, प्रयुक्त और नए कंडोम, तथा शक्तिवर्धक दवाएं बरामद की गईं।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि पकड़ी गई युवतियों में एक पटना, एक आज़मगढ़ और दो वाराणसी की निवासी हैं। पुलिस ने सभी से पूछताछ शुरू कर दी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस जल्द ही अन्य बड़े खुलासों की संभावना जता रही है।