कोरोना वायरस के मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 15981 नए मामले मिले हैं, जबकि 17861 मरीज ठीक हुए हैं।
इसके अलावा कोरोना वायरस की वजह से बीते एक दिन में 166 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 3,40,53,573 और मृतकों की संख्या 4,51,980 हो गई है।
इसके अलावा कोरोना वायरस से अभी तक 3,33,99,961 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से कोरोना वायरस के एक्टिव केस कम हुए हैं और फिलहाल यह आंकड़ा 2,01,632 पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देशभर में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अब तक वैक्सीन की कुल 97,23,77,045 डोज दी जा चुकी हैं। इनमें से 8,36,118 डोज पिछले 24 घंटों के भीतर दी गई हैं।