निचलौल। नेपाल सीमा पर मंगलवार को निचलौल कस्टम और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तस्करी कर भारत लाई जा रही एक ट्रॉली पर लदी 102 बोरी चीन का लहसुन जब्त की। हालांकि तस्करी के आरोपी फरार हो गए। टीम लहसुन और वाहन कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
निचलौल कस्टम अधीक्षक रविंद्र तिवारी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की कुछ लोग तस्करी कर चीनी लहसुन नेपाल के रास्ते ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर भारत लाने की फिराक में हैं।