वाराणसी, 6 जनवरी 2025, सोमवार। हाल ही बनारस के एक स्कूल में सेफ्टी टैंक में डूबने से दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई। तो वहीं, एक दिल दहला देने वाला हादसा वाराणसी के आदमपुर इलाके में घटा। 10 साल का बच्चा बाबू पतंग उड़ाते समय पैर फिसलने से जल निगम की टंकी में गिर गया और उसकी मौत हो गई। यह हादसा सोमवार शाम को हुआ जब कई बच्चे एक जगह पर इकट्ठा होकर पतंग उड़ा रहे थे। बच्चों के बीच आसमान में पतंग को एक-दूसरे से आगे ले जाने की होड़ लगी थी। बाबू की पतंग कट गई और उसने जल्दी-जल्दी मांझा लपेटना शुरू किया। इस दौरान वह अपनी छत के किनारे पहुंच गया और उसका पैर फिसल गया।
बाबू जल निगम की टंकी में गिर गया, जिसका ढक्कन टूट गया था। खड़े दूसरे बच्चों ने परिजनों को हादसे के बारे में बताया और परिजनों ने अंदर कूदकर उस बच्चे को बाहर निकाला। वह बेसुध था और उसको डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने बताया कि सांस नहीं चल रही है।
इस हादसे के बाद पंप ऑपरेटर अंकुश कुमार ने कहा कि जल निगम ने वाटर सप्लाई के लिए पानी की टंकियां बनाई हैं, लेकिन मकानों से जल निगम की छत पर बच्चे पतंग उड़ाने आते हैं और रोजाना लोग छत पर चढ़ते हैं, मना करने पर नहीं मानते हैं। यह हादसा जल निगम की लापरवाही को दर्शाता है क्योंकि टंकी का ढक्कन टूट गया था और इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी थी।