कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन ने अलग मोड़ ले लिया है. सोमवार को नए कृषि कानूनों के समर्थन में आल इंडिया किसान समन्वय समिति से संबद्ध विभिन्न राज्यों के 10 संगठनों ने केंद्रीय कृषि मंत्री को सोमवार को ज्ञापन सौंपा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ये संगठन उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार और हरियाणा आदि राज्यों से हैं.
10 संगठनों से ज्ञापन मिलने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के सदस्य तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार से आए थे. उन्होंने फार्म बिल का समर्थन किया और हमें उसी पर एक पत्र दिया.’
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए ऐसा किया है और वे इसका स्वागत और समर्थन करते हैं.
प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत के लिए तैयार
तोमर ने आगे कहा कि हमने कहा है कि हम वार्ता के लिए तैयार हैं. यदि उनका (किसान यूनियनों का) प्रस्ताव आता है, तो सरकार निश्चित रूप से यह करेगी. हम चाहते हैं कि चर्चा को खंड द्वारा आयोजित किया जाए. वे हमारे प्रस्ताव पर अपनी राय देंगे, हम निश्चित रूप से आगे की बातचीत करेंगे.