नई दिल्ली. सेना को केंद्र सरकार ने एक लाख बुलेट प्रूफ जैकेट का तोहफा दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान राज्य रक्षामंत्री श्रीपद येसोनाइक ने आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे को भारत में बनी हुई बुलेट प्रूफ जैकेट सौंपी. इस मौके पर बोलते हुए रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सैनिकों की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.जवानों को बेहतरीन हथियारों के साथ सुरक्षा के जरूरी उपकरण मुहैया कराएंगे|उन्होंने कहा देश की पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के लिए सैनिकों की सुरक्षा सबसे अहम है.
तय समय से एक महीने पहले जैकेट्स की डेलिवरी,
मंत्री ने की तारीफ
रक्षा मंत्रालय से जारी हुई विज्ञप्ति के मुताबिक मंत्री ने तय समय से एक महीना पहले इन जैकेट्स को मुहैया करवाने के लिए निर्माणकर्ता कंपनी एसएमपीपी प्रा.लिमिटेड की जमकर सरहाना की. उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत बनाने की योजना के तहत मेक इन इंडिया बुलेट प्रूफ जैकेट का बनना एक बेहतरीन कदम है. यह कंपनी न केवल देश बल्कि पूरे विश्व में इस तरह के उत्पाद का निर्यात कर रही है. यह हमारे लिए सम्मान की बात है.कार्यक्रम में डिफेंस प्रोडक्शन सचिव राजकुमार ले.जनरल ऐके सामंतरा, डीजी इनफेंट्री, ले. जनरल आरके मल्होत्रा एवं ले. जनरल एचएस काहलों मौजूद थे.