यूपी के बाहुबली नेता और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से लेकर निकली यूपी पुलिस की टीम आखिरकार बांदा जेल पहुंच ही गई. बुधवार तड़के करीब साढ़े चार बजे कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस का काफिला मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल पहुंचा. इससे पहले मंगलवार को यूपी पुलिस दोपहर दो बजकर सात मिनट पर पंजाब की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी की बांदा जेल के लिए निकली थी.
बांदा जेल की बैरक नंबर 15 माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का नया ठिकाना बनाया गया है. बैरक नंबर 15 में अन्य कैदियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और बैरक के अंदर भी तीन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी.
जेल की बैरक में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं, जिससे मुख़्तार पर पल-पल नजर रखी जा सके. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जेल के बड़े पेड़ों को छंटवा दिया गया है. इसके साथ ही जेल के आसपास की बिल्डिंगों से भी मुख्तार अंसारी पर नजर रखी जाएगी|
इस पूरे ऑपरेशन को यूपी पुलिस ने ही लीड किया. वहीं मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा की जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. साथ ही बांदा जेल प्रशासन की मांग पर जेल परिसर में अतिरिक्त जवान तैनात किए गए थे. इससे पहले सोमवार को अत्याधुनिक हथियारों से लैस बांदा पुलिस की एक टीम पंजाब की रोपड़ जिला जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लेने रवाना हुई थी. इस टीम में एक कंपनी पीएसी के अलावा करीब 80 पुलिस के जवान और अधिकारी शामिल थे. टीम का नेतृत्व प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेमप्रकाश और चित्रकूटधाम रेंज बांदा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के सत्यनारायण कर रहे थे.