सोनभद्र, संदिग्ध परिस्थितियों में सपा नेता राम भुवन यादव की गोली मारकर हत्या,अपने निजी कार्य से सिंगरौली से सोनभद्र आ रहे थे सपा नेता।रात 2-3 बजे के बीच का मामला |इससे पहले भी सपा नेता पर हत्या की कोशिश हुयी थी घर में घुस कर चली थी गोली,सीने में लगी दो गोली के निशान।रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा स्थित सपा कार्यालय का मामला। रिपोर्ट दर्ज़