ऐक्टिंग का करियर छोड़ कर गुजरात के मुफ्ती अनस सैयद से शादी करने वालीं सना खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर अभिनय छोड़ने को लेकर अपना पक्ष रखा है। सना खान ने कहा है कि उन्हें 7 साल से इस तरह के विचार आ रहे थे कि उनको फिल्म इंडस्ट्री में रहना चाहिए या फिर नहीं। वीडियो शेयर कर सना खान ने कहा, ‘पुरानी जिंदगी में मेरे लिए कामयाबी कुछ और थी। मेरा काम करना, दौलत जुटाना और फैन फॉलोइंग होना मेरे लिए कामयाबी थी। मैंने बीते 7 सालों से कुरान को पढ़ना शुरू किया और मैं नमाज की पाबंद होने लगी। फिर मुझे अंदर से बेचैनी होने लगी कि क्या मैं असम में इस पर खरी उतर रही हूं। फिर मुझे समझ में आया कि कामयाबी क्या है? असल में कामयाब इंसान वह है, जो अल्लाह की नजर में कामयाब है, न कि दुनिया की नजर में कामयाब है।’
सना खान ने कहा कि कुरान कहता है कि असल में कामयाब वह व्यक्ति है, जिसे अल्लाह की नजर में कामयाबी मिले। सना खान ने कहा कि कुरान पढ़ने से पता चला कि यह पूरी दुनिया अल्लाह ने इंसानों के लिए बनाई है और इंसानों को अपने लिए बनाया है। दुनिया की चीजों की कीमत हम तय करते हैं, लेकिन हमें यह सोचना होगा कि ये चीजें हमारी कीमत नहीं तय कर सकतीं। इसके साथ ही पोस्ट के कैप्शन में सना खान ने लिखा, ‘दुनिया और दीन साथ में चलते हैं। लेकिन जब चुनने का वक्त आता है तो आपको यह ध्यान में रखना होता है कि आप दुनिया के ऊपर दीन को रखें। आप ऐसा करेंगे तो अल्लाह आपके लिए हर चीज खोल देगा, जो आप करना चाहते हैं।’
सना खान ने कहा कि मुझे एक दिन लगा कि मैं तो अपने आप को बहुत कामयाब समझती हूं, लेकिन एक वक्त के बाद यह समय चला जाना है। तब मुझे लगा कि मैं वास्तव में कामयाब नहीं हूं। चीजों की कीमतें इंसान तय करता है, लेकिन इंसान की कीमत अल्लाह तय करता है। मैं अल्लाह की नजर में कामयाब होना चाहती हूं। मेरा कहना यह है कि हम अल्लाह की नजर में कीमती बनें और लोगों के काम आएं।
गौरतलब है कि गुजरात के सूरत शहर के मुफ्ती अनस सैयद से निकाह के बाद सना खान हाल ही में हनीमून मनाने के लिए श्रीनगर गई थीं। वह और उनके पति अनस सैयद अकसर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। शादी से कुछ महीनों पहले सना खान ने ऐक्टिंग करियर छोड़ने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था।