श्रावस्ती जिले में धन के लालच में एक भांजे ने मामी की दिन दहाड़े गंड़ासे से काट कर हत्या कर दी। बचाने दौड़ी परिवार की महिलाओं को भी मारने को दौड़ा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
सिरसिया थाने के ग्राम गुलरा फटवा निवासी मायावती पत्नी हृदयराम 50 वर्ष घर में अकेली रहती थी। हृदय राम की तीन महीने पहले मौत हो गई थी। इससे मायावती की देख रेख करने के लिए शाहपुर बरदहवा निवासी भानजे नरेश वर्मा का पुत्र शिवकुमार गुलरा फटवा में रहता था। सोमवार को मायावती को लेकर शिवकुमार शाहपुर बरदहवा आया था। दोपहर के बाद मायावती अपने भांजे नरेश के घर के सामने धूप में बैठी थी।
इसी बीच दूसरा भानजा गोपाल गंड़ासा लेकर मौके पर पहुंच गया और ताबड़तोड़ कई वार करके मायावती को मौत के घाट उतार दिया। दिन दहाड़े हुई हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। सिरसिया थानाध्यक्ष राम समुझ प्रभाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके कुछ देर बाद एएसपी बीसी दूबे भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिव कुमार की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।