रांची रिम्स में इलाज करा रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें साँस लेने में परेशानी हो रही है, ऐसा बताया जा रहा है.
रिम्स निदेशक डॉक्टर कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव की कई तरह की जाँच करायी गई है.
उन्होंने बताया, “एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों से बात की गई है. वे भी हमारे इलाज के पैटर्न से संतुष्ट हैं. इसलिए अभी चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है. वे डॉक्टरों से बात कर रहे हैं. उन्होंने हमारे सामने चाय पी. इसके बावजूद शुक्रवार को उनकी कुछ और जाँच करायी जाएगी.”
जेल आइजी डॉक्टर वीरेंद्र भूषण ने कहा,“तबीयत ख़राब होने की सूचना मिलने के बाद मैंने लालू यादव जी से रिम्स जाकर मुलाक़ात की है. डॉक्टरों के मुताबिक़ उनकी छाती में न्यूमोनिया के लक्षण दिखे हैं.”
लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच के लिए कराए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनका आरटीपीसीआर सैंपल भी लिया गया है. उसकी रिपोर्ट शुक्रवार की सुबह आने की उम्मीद है.