फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को अस्पताल से आने के बाद सोमवार को पहली बार घर से बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह पत्नी लिजेल और एक्टर आमिर अली के साथ दिखाई दिए। सोशम मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रेमो पहले से काफी स्वस्थ लग रहे हैं।
वीडियो में रेमो कार से उतरते नजर आते हैं। इस दौरान फोटोग्राफर बोलता है, सर कैसे हैं आप? हमने आपके ठीक होने के लिए बहुत दुआ की है। आप ठीक हो गए हमें बहुत अच्छा लगा। फैन्स ने भी आपके लिए बहुत प्रार्थना की थी उनके लिए क्या कहना चाहेंगे। इस पर रेमो बोलते है, मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरे ठीक होने के लिए दुआ की थी। इसके बाद आमिर अली खान कहते हैं, ‘रेमो सुपरमैन हैं।’
इससे पहले रेमो ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह वर्कआउट करते नजर आए थे। अस्पताल से घर वापस आने के बाद रेमो अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।
बताते चलें कि पिछले साल दिसंबर में रेमो को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वह मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। एक इंटरव्यू में रेमो ने बताया था कि जब वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद पत्नी लिजेल उन्हें जल्दी से हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां पर उनका कुछ दिनों तक इलाज चला। इस दौरान सलमान खान ने लिजेल की काफी मदद की थी। वह खुद हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के साथ सम्पर्क में थे और रेमो की हालत का जायजा ले रहे थे।