यूपी विधानपरिषद में सीएम योगी का सपा पर सबसे बड़ा निशाना -राज्यपाल के बारे में हमें आचरण देखने को मिला,स्टेट गेस्ट हाउस कांड कौन नही जानता है…
अच्छी बातों को स्वीकार करना चाहिए
मैं परसो भी सदन में प्रश्नकाल में आया था,तो देख रहा था कि सदस्यों की तरफ से प्रश्न हो रहे थे…
कोरोना के बारे में चर्चा हो रही थी,ये सबसे बड़ी त्रासदी है,दुनिया की बड़ी बड़ी ताकतें पस्त हो गई, लेकिन हम मोदी जी के आभारी हैं जिनके निर्देशन में हमने दो स्वदेशी वैक्सीन दी,साथ ही मित्र देशों को भी आपूर्ति हो रही है, वैज्ञानिकों को धन्यवाद, दो और वैक्सीन आ रही हैं..यही देश पहले भी था…लेकिन नेतृत्व के साथ देश कैसे बदल जाता है..वो देख सकते हैं